STORYMIRROR

श्रुति श्रीवास्तव

Tragedy Others

4  

श्रुति श्रीवास्तव

Tragedy Others

मां जल न होगा तो कल क्या होगा?

मां जल न होगा तो कल क्या होगा?

1 min
489

मां जल न होगा तो

कल क्या होगा??


मछली तड़प-तड़प मर जाएगी

कमल कहां खिल पाएगा??

ठंडी हवा बहेगी कैसे??

बादल कैसे आयेगा??

मां जल न होगा तो

कल क्या होगा ??


पढ़ता हूं नित अखबारों में

सूख रहे नल, नदी, तालाब

प्यास लगी तो

क्या पीकर जी पाऊंगा??

मां जल न होगा तो

कल क्या होगा ??


पानी बहता सड़कों पर

कटते हैं पेड़ पुराने

बिन आक्सीजन प्राण वायु

क्या ऐ सी में सांसें ले पाऊंगा??

मां जल न होगा तो

कल क्या होगा ??


प्रकृति हो गई नाराज

बरस रही चारों ओर ही आग

क्या खाने की थाली में

रुपए-पैसे ही खाऊंगा??

मां जल न होगा तो

कल क्या होगा ??


मां "जल ही जीवन है"

"पेड़ ही जीवन दाता"

हर व्यक्ति यही समझाता

क्यों फिर काटे पेड़ को

जल व्यर्थ बहाता??


मां जल न होगा तो

कल क्या होगा ??



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy