STORYMIRROR

Rohini Prajapati

Abstract

4  

Rohini Prajapati

Abstract

मां आज तुम बिन ये घर इतना सूना क्यों ?

मां आज तुम बिन ये घर इतना सूना क्यों ?

1 min
291


मां आज तुम बिन ये घर इतना सूना क्यों ?

क्यों तुम्हारी जाने का एहसास इतना खलता है?

आज ना जाने क्यों रह रह के 

तुम संग बिताया बचपन याद आता है


कितना लड़ती मैं तुम दोनों स

कितना खरा खोटा सुनाती थी 

मां तुम फिर भी हंस के गले लगाती 

और पापा समोसा खिलाते थे ।


गई तो तुम बस पल भर के के लिए हो 

लेकिन लगता है जैसे अरसा हो गया 

देर ना करो बस अब लौट आऔ

कि कहीं आंखों से आंसू ना बहने लगे मां


मां आज तुम बिन ये घर इतना सूना क्यों ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract