STORYMIRROR

Hitesh Panwar

Romance

3  

Hitesh Panwar

Romance

मालूम नहीं मुझे

मालूम नहीं मुझे

1 min
228

मालुम नहीं मुझे ये मेरी बेइम्तहां मोहब्बत का क्या होगा इन्तकाम

तेरे इश्क़ बगेर की ये नशीली रातों का क्या होगा अंजाम

चला जा रहा हूं अंजान सफर में पता नहीं मोहब्बत साथ होगी

बहाय जा रहा हूं अकेले अपने आँसूं पता नहीं जुदाई साथ देगी

एक तुझे अपनाने की खातिर अपनों से दूर होता जा रहा हूं।


पता नहीं तू मोहब्बत करती है या नहीं

बस तू खुश रहे दुआ करता हूं

तू छोड़ ना दे उसे भी इस सफर में सोचकर डरता हूं

मैनें तो जी ली अपनी उमर वो कैसे काटेगा हर पहलू

आँख बन्द करूं लगता है हर घड़ी ये डर

तू ना दिख जाए ख्वाबों में किसी और के हमसफर।


नहीं छलकती आँखें इस सूरज की रोशनी में

कहीं देख ना ले मेरी माँ मेरी जख्में मेरी आंखों में

नहीं जानता फिर भी देखता हूं सपने कोई हमसफर के।


इस जरिये दिल को तसल्ली कि

मेरे तेरे गम से कि कोई तो है जीवन में

किस्मत में नहीं उसे पाने को इतना बेशुमार न रहता

मिल जाए तेरे अलावा कोई अनजान सफर तो

इतना उदास न रहता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance