लॉकडाउन के बाद भी
लॉकडाउन के बाद भी


जनता कर्फ्यू में मिला देश का समर्थन,
शुरू हुआ वहीं से लॉकडाउन का मंथन।
लॉकडाउन के पूरे हुए कई चरण,
कोरोना से जारी है इंसान का मरण।
कभी घण्टी कभी थाली बजाई,
दीप ज्योति से जगमग छत सजाई।
रोज कोरोना वायरस की टैस्टिंग कराई,
कई दिनों बाद लोगों की जांच रिपोर्ट आई।
मास्क लगाने,दूरी बनाने का रखें ख्याल,
दुनिया में कोरोना बुन चुका है जाल।
अब तो जन मानस खुद को संभाल,
खुद के साथ परिवार की कर देखभाल।