STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Romance Fantasy

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Romance Fantasy

लिखना चाहता तुम्हें

लिखना चाहता तुम्हें

1 min
244

मैं लिखना चाहता हूँ

 तुम्हें गुजरते हर पल की तरह

मैं जीना चाहता 

तुम्हें एक जाँ की तरह

मैं सँवारना चाहता 

तुम्हें पनपते नवजात ख्वाब की तरह 


तुम ही अबतक 

रोक रखी मेरे भाव को बंदिश में

आसमां बन फासले रख दी हो 

अरमाँ पे मेरे मैं चूमना चाहता 

तुम्हें उन्मुक्त उड़ान भर खग की तरह


मैं छुना चाहता 

ह्र्दय तुम्हारे साँस की तरह 

कमियॉं तो बहत है 

मुझमें सदियों से मगर

मैं रहना चाहता प्रेम बन तुममें

सदा तुम्हारे पवित्रता की तरह


मैं लिखना चाहता हूँ 

तुम्हें गुजरते हर पल की तरह

मैं जीना चाहता 

तुम्हें एक जाँ की तरह

मैं सँवारना चाहता 

तुम्हें पनपते नवजात ख्वाब की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance