लगता है
लगता है
यह अश्क है कि आब सा लगता है
हकीकत है कि ख्वाब सा लगता है
जहन्नुम सा लगे, अपना घर उसको
महबूब है कि महताब सा लगता है
इश्क भी बड़ा अजीबो-गरीब लत है
ये नशा है कि बेहिसाब सा लगता है
बहुत जल जाते हैं, बातों से ही बस
उन्हें सच है कि तेजाब सा लगता है
कुछ और ही है असलियत लोगों की
हर चेहरा है कि नकाब सा लगता है !