STORYMIRROR

Ajay Amitabh Suman

Inspirational Others

2  

Ajay Amitabh Suman

Inspirational Others

कविता बहती है

कविता बहती है

1 min
688


कविता तो केवल व्यथा नहीं, निष्ठुर, दारुण कोई कथा नहीं,

या कवि शामिल थोड़ा इसमें,या तू भी थोड़ा, वृथा नहीं।

सच है कवि बहता कविता में, बहती ज्यों धारा सरिता में,

पर जल पर नाव भी बहती है, कविता तेरी भी चलती है।


कविता कवि की ही ना होती,कवि की भावों पे ना चलती,

थोड़ा समाज भी चलता है, दुख दीनो का भी फलता है।

जिसमें कोरी ही गाथा हो, स्वप्निल कोरी ही आशा हो,

जिसको सच का भान नहीं, वो कोरे शब्द हैं प्राण नहीं।


केवल करने से तुक बंदी, चेहरे पे रखने से बिंदी,

कविता की मुरत ना फलती, सुरत मन मुरत ना लगती।

जिसको तुम कहते हो कविता, बेशक वो होती है सरिता,

इसको बेशक कवि गढ़ता है, पर श्रोता भी तो बहता है।


बिना श्रोता के आन नहीं, कवि कवि नहीं, संज्ञान नहीं,

जैसे कवि बहुत जरूरी है, बिन श्रोता के ये अधूरी है।

कवि के प्राणों पे चलती है, कविता श्रोता से फलती है,

कवि इनको शीश नवाता है, कविता के भाग्य विधाता है।

कविता के जो निर्माता है,कविता के ये निर्माता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational