STORYMIRROR

Ridima Hotwani

Abstract

3  

Ridima Hotwani

Abstract

कुछ देर तो ठहर।

कुछ देर तो ठहर।

1 min
250

चले जाना अभी कुछ देर तो ठहर

है देर अभी सहर आने में,

ऐ चंदा! कुछ पल तो अभी और ठहर,

चले जाना, जब आये रवि

नव प्रभात लेकर,

तू इस दिल में, हसीं जज़्बात भरकर।

भरे जज्बातों में,

दिन गुजार लेंगे,

कभी हंस कर,

और कभी रो-रोकर

दी हैं जो तूने यादें उनमें

खो कर।

तेरी करीबी के पल, ठहरते क्यूं नहीं,

दिन तो गुजर जाता है, उलझी सी

यादों में,

सिंदूरी शामें कटती नहीं, नैनों में उतरी

बरसात लेकर।

डर लगता है कहीं, इन बरसातों में

डूब न जाएं,

तेरे आने की खबर लाने वाली

हंसीं रातों की मुलाकातें भी,डूब-डूब कर,

तुझ से मिलने की हसीन सी दरकार लेकर।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract