कुछ अनकही सी
कुछ अनकही सी
हर बात का कोई ज़वाब नहीं होता,
हर इश्क़ का नाम ख़राब नहीं होता,
यूॅं तो झूम लेते है नशे में पीने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता,
खामोश चेहरे पर हज़ार पहरे होते है,
जिनसे रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है,
किसी ने खुदा से दुआ मांगी,
और दुआ में खुद कि मौत मांगी,
खुदा ने कहा, तुझे मौत तो दे दूॅं,
पर उसे क्या कहु जिसने,
तेरी ज़िन्दगी कि दुआ मांगी,
बुझ जाते है दीये कभी तेल कि कमी से,
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता !!!
