STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Inspirational

4  

Minal Aggarwal

Inspirational

क्रोध

क्रोध

1 min
166

कोई बात 

बुरी लगे तो 

उसपर क्रोधित होना 

आवश्यक है 

लेकिन फिर 

उसपर नियंत्रण कर पाना 


उससे भी ज्यादा आवश्यक है 

क्रोध एक ज्वाला की 

तरह है 

वह भड़के तो 

उसे कोई भी यत्न 

करके बुझाइये


इससे निजात पाइये

खुद को राहत का अहसास 

करवाइये और 

फिर से 

कमर कसकर 

इस अनुभव से कोई सीख 

लेकर 


जीवन के अग्निपथ पर

एक अग्नि उगलते सूरज से नहीं बल्कि 

एक दमकते सूरज से 

आगे बढ़ते जाइये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational