कोरोना से डरो ना
कोरोना से डरो ना
कोरोना के भय से
तुम इतना डरो ना।
साफ-सफाई को तुम
अपनी आदत बना लो ना।
सर्दी - खाँसी अगर हो तो
क्रोसिन - विटामिन सी लो ना।
बाहर से घर आओ तो
हाथ जरूर धो लेना।
आईसक्रीम, पिज्जा, बर्गर को
सख्ती से कह दो ना-ना।
कोई हाथ मिलाना चाहे
तो हँसकर नमस्ते कर देना।
भावनाओं के मरूस्थल में
रिश्तों को मत खो देना।
नफरतों के इस दौर में
प्यार की फसल तो उगाओ ना।
गर हम एक साथ खड़े हों प्रतिरोध में
तो क्या कर लेगा ये कोरोना-कोरोना ?
