STORYMIRROR

Vijayanand Singh

Abstract

4  

Vijayanand Singh

Abstract

कोरोना से डरो ना

कोरोना से डरो ना

1 min
506

कोरोना के भय से

तुम इतना डरो ना।

साफ-सफाई को तुम

अपनी आदत बना लो ना।


सर्दी - खाँसी अगर हो तो

क्रोसिन - विटामिन सी लो ना।

बाहर से घर आओ तो

हाथ जरूर धो लेना।


आईसक्रीम, पिज्जा, बर्गर को

सख्ती से कह दो ना-ना।

कोई हाथ मिलाना चाहे

तो हँसकर नमस्ते कर देना।


भावनाओं के मरूस्थल में

रिश्तों को मत खो देना।

नफरतों के इस दौर में

प्यार की फसल तो उगाओ ना।


गर हम एक साथ खड़े हों प्रतिरोध में

तो क्या कर लेगा ये कोरोना-कोरोना ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract