कोरोना में शिक्षक की परीक्षा
कोरोना में शिक्षक की परीक्षा
शिक्षक के मन का भाव निकल कर आया,
छात्र माता पिता और शिक्षक सभी ने इसका लाभ बतलाया।
इस बार तो मुश्किल हालात में तालमेल बैठाया,
सभी के सहयोग से सीखा, समय सही से बिताया।
सभी शिक्षक साथियों ने बहुत मेहनत करके पढ़ाया,
छात्रों ने भी पूरी लगन से पढ़ाई की, समय नहीं गवाया।
कैसे होगा? कैसे करेंगे? इस चिंता ने भी सताया,
परंतु चिंता नहीं चिंतन करके 'सबसे उत्तम' को अपनाया।
बच्चों, परीक्षा सोचने की क्षमता में निखार लाती है।
सीखे हुए को प्रस्तुत करने की समझ बढ़ाती है।
कितना समझे हो यह बतलाती है।
परीक्षा आपके प्रयासों का अच्छा फल दिलाती है।
असफलता से सीख कर सफल होना सिखाती है।
परीक्षा ही परीक्षा के परिणाम को सुंदर बनाती है।