कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
हम न कभी हारे हैं न कभी
हारेंगे बल्कि कोरोना को हराएंगे
हम बार बार साबुन से हाथ धोकर,
हाथों को सेनिटाइज करके,
आपस में 1 मीटर की दूरी बनाकर,
भीड़ भाड़ में न जाकर,
कॉविड 19 के निर्देशों का पालन कर,
हम कोरोना को हराएंगे
हम छीकते वक़्त तथा खांसने के वक्त
मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर का
इस्तेमाल करेंगे,
प्रयोग के बाद टिश्यू पेपर को
डस्टबिन में डालेंगे तथा उसे बंद करेंगे,
क्योंकि हम न कभी हारे है न कभी हारेंगे
बल्कि कोरोना को हराएंगे
हम स्वयं को भी इस वायरस से बचाएंगे
दूसरों को भी इससे बचाने का प्रयास करेंगे
हम जनता कर्फ़्यू का पालन करके
तथा पीड़ित को कुरांटाइन करके,
फ्लू होने पर डॉक्टर की सलाह लेंगे,
दूसरों को भी ऐसा करने की सलाह देंगे,
सोशल मीडिया पर बिना प्रमाण के कोई सलाह नहीं,
देंगे दूसरों को ऐसा न करने के लिए प्रेरित करेंगे,
हम इस महामारी में सरकार का
प्रत्येक स्तर पर सहयोग करेंगे
दूसरों को भी ऐसा ही करने को प्रेरित करेंगे
क्योंकि हम न हारे है न कभी
हारेंगे बल्कि कोरोंना को हराएंगे।
