STORYMIRROR

Riddhi Pandya

Action

3  

Riddhi Pandya

Action

कोरोना को भगाना है🙏

कोरोना को भगाना है🙏

1 min
62

घर में रहकर हाथ बंटाना है,

बाहर घर से ना जाना ‌है ll

ये तृष्णा सिर्फ हमारे महारथियों की नहीं,

हमें भी सारथी बन अर्जुन का साथ निभाना है ll


हे, मेरे देशवासियों हम‌‌ ‌सभी को

मिलकर कोरोना को भगाना है,

क्षणिक सा ये मोह, क्षणिक सा ये लाभ,

बाहर घूम-घूम कर अभी, तुम्हें ना कुछ पाना है ll


क्यों‌ ना हम ये समय स्वजनों के साथ गुज़ारें,

क्यों‌ ना हम ये मौसम तमन्ना के साथ निकालें,

पुलिस कर्मियों को भी तो परिवार से मिलवाना है,

डॉक्टर और कार्यवाहकों को भी शान से घर जाना है ll


बस थोड़ा सा धीर धर कर ये कर्त्तव्य निभाना है,

हमें भी सारथी बन अर्जुन का साथ निभाना है,

हे, मेरे देशवासियों हम‌‌ ‌सभी को मिलकर

कोरोना को भगाना है ll 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action