STORYMIRROR

dineshkumar2017 sharma

Abstract

4  

dineshkumar2017 sharma

Abstract

कोरोना का कहर

कोरोना का कहर

1 min
239

हर तरफ त्राहि माम् - त्राहि माम्

त्रासदी का चीन सोपान्

कोरोना की महामारी से

अब तुम बचालो हे भगवान्।


इस बीमारी की कौन है जननी

जिसका न वैद्य न संजीवनी

कोई नुस्खा बताओ ईश्वर 

जो खत्म करे इसकी जीवनी।


वायरस देगा उन सबको कष्ट

जिनकी स्वच्छता होगी भ्रष्ट

साबुन सेनेटाइजर को रखोगे पास

तो कोरोना होगा जल्द ही नष्ट।


बन्द हुए मन्दिर बन्द नमाज

बन्द हुए सरकारी कामकाज

कोशिश करेंगे हम सब मिलकर

कोई भूखा न सोए आज।


सुरक्षित होंगे बूढे और बच्चे

सामाजिक दूरी से माहौल होंगे अच्छे

हैंडशेक को त्यागकर के

दूर से करो भारत का नमस्ते।


प्रदूषण की मार से

दंगो के बवाल से

कुछ तो राहत मिली 

कोरोना के इस हाल से।


पुलिस अधिक्षक और चिकित्सक

बने हमारे जीवन रक्षक

उनको भी मेरा आभार 

जिन्होंने संभाला स्वच्छता कार्यभार 

मास्क लगाओ पास मत आओ

यही हमारा नारा है

भारत जीतेगा कोरोना हारेगा

संकट मिटेगा सारा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract