STORYMIRROR

Vibhor Gupta

Tragedy

3  

Vibhor Gupta

Tragedy

कोरोना और इंसान

कोरोना और इंसान

1 min
12K

देश जब महामारी से मर रहा था

हर कोई रोकथाम का प्रयत्न कर रहा था


इधर सरकार ने विनती की थी घरों में रहने की

उधर वायरस का भय लोगों के दिलों में घर कर रहा था


धीरे-धीरे हालात बिगड़ते जा रहे थे

अब जनता के कानों पे आदेश असर कर रहा था


इस सब के बीच कुछ लोग सड़कों पर फंस गए थे

तो कोई गरीब बिना अन्न के घर पर ही मर रहा था


ऐसे में भी कुछ देवजन भोजन बांटते फिरते थे

डॉक्टर, पुलिस का हर जवान हिम्मत से लड़ रहा था


देश की स्थिति अब बदतर होती जा रही थी

तभी कुछ लोगों के मन में द्वेष बढ़ रहा था


जब जवान जीवन देने का काम संभाल रहे थे

तब वो भटका इंसान उनपर थूक कर अपमान कर रहा था


ना जाने कौन सी तालीम दी गई थी उसे 

वो एकलौता पूरी कॉम का नाम बदनाम कर रहा था


अगर अल्लाह है कहीं तो उसे समझा दे आकर

वो अपने संग पूरे परिवार की मौत का इंतज़ाम कर रहा था। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy