STORYMIRROR

Mamta Rani

Abstract Inspirational

4  

Mamta Rani

Abstract Inspirational

कलयुग और सतयुग

कलयुग और सतयुग

1 min
15

कलयुग का अंत होने वाला है

सतयुग आने वाला है

कलयुग में तो पाप हिंसा बढ़ गया है

लोग प्यार त्याग को भूल गये हैं

और एक दूसरे से यहाँ पे लड़ रहे हैं


कलयुग तो अधर्म की जन्मभूमि बन गयी है

धरती माता इसके बोझ तले दब गयी है

कलयुग में तो लोग एक -एक पैसे के लिए

अपने और परायों को भी भूल रहे हैं

कलयुग में तो पैसों को ही सबकुछ माना जाता है

और माँ बाप को घर से बाहर कर दिया जाता है

किसी पर जुल्म होते देख, किसी को दया नहीं आती है

देख कर भी अनदेखा जैसे करते हैं


कलयुग का अंत होने वाला है

सतयुग आने वाला है

लोग भगवान तक को भी छोड़ते नहीं है

उनकी आड़ में काले धंधे करते हैं

कलयुग में तो पैसों को ही भगवान माना जाता है

और पैसों की ही पूजा की जाती है

कलयुग में रोग संक्रमण बढ़ रहे हैं

जिससे लोग दुखी हो रहे हैं

कलयुग का अंत होने वाला है सतयुग आने वाला है

सतयुग का अर्थ होता है सत्य का जमाना

सतयुग में तो राजा हरिश्चंद्र जैसे बेटे जन्म लेंगे

और अपने माँ बाप का नाम रौशन करेंगे

सतयुग में लोग सिर्फ धर्म को ही अपनायेंगे

कलयुग का अंत वाला वाला है

सतयुग आने वाला है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract