STORYMIRROR

anuradha nazeer

Classics

3  

anuradha nazeer

Classics

किस्मत

किस्मत

1 min
25

किस्मत की एक आदत है कि

वह पलटती जरूर है और जब

पलटती है पलट कर रही है l


इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो

और करो समय में थोड़ा सब्र करो l


जीवन यह रीत बनी है यहां सब कुछ

वापस लौट कर आ जाता हैl


अच्छा बुरा झूठ सच अतः दुनिया को

आप सच्चे अच्छा देने का प्रयास करें और

निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics