किस्मत
किस्मत
किस्मत की एक आदत है कि
वह पलटती जरूर है और जब
पलटती है पलट कर रही है l
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो
और करो समय में थोड़ा सब्र करो l
जीवन यह रीत बनी है यहां सब कुछ
वापस लौट कर आ जाता हैl
अच्छा बुरा झूठ सच अतः दुनिया को
आप सच्चे अच्छा देने का प्रयास करें और
निश्चित ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।
