किसी का सहारा बने
किसी का सहारा बने
किसी बेसहारा का सहारा बने
डूबती कश्ती का किनारा बने
टूटे दिल के तारों को जोड़ने का जरिया बने
जिसमें जाति धर्म रंग रूप बिना किसी
भेद भाव के सब समा सके वो दिल दरिया बने
किसी के विचारो में आ जाए किसी के भावों में समा जाए
हम ऐसा नजरिया बने
किसी की हंसी बन जाए
किसी के मुसीबत में उसके मददगार बन जाए
हम ऐसे हो कि किसी की खुशियों की वजह बन जाए।।
