किरदार
किरदार
निभा हर किरदार ऐसा कि,
वो आखिरी किरदार हो,
तेरे बाद तेरे किरदार के कदरदान बहुत हों।
तेरे किरदार का कद्र करें इस कदर
कि समझे सौभाग्यअपना हरदम।
किसी के आँसुओं का कारण न बन
आये हर लब पे हँसीं ऐसा किरदार बन।
ढूँढ सबमें ख़ुशी , दे सबको ख़ुशी,
तुझसे हर अरमान पूरे हों वो किरदार बन।
एक किरदार थे राम भी, तो एक रावण भी
एक पूज्य बने तो एक हर वर्ष जले।
कर विचार कि तू कौन सा किरदार बना?
