किरदार
किरदार
एक तनहा ही नाम जंचा
मेरे किरदार को
आईना देखा तो पाया तू
अकेला किरदार जहाँ में ऐसा है ।
गुरुर अपने किरदार पर ही है
मुझको बाकी कोई कितना ही
अपना हो पराया निकला ।
अपने आप के लिए ही जीने वाले
किरदारों को देखा है मैने
मेरी तो ये ही कहानी थी
ये ही सबक भी था ।
