कीमती पैसा
कीमती पैसा
काश सबको बचपन से सिखाया जाता,
कितना मुश्किल होता है बचाना पैसा
कमाने में पूरा महीना निकल जाए,
खर्चते हुए ये मिनिटों में घट जाए
नहीं ये किसी भी पेड़ पर उगते,
ना ही कभी आसमान से बरसते
हर एक रुपया है मेहनत से मिलता,
जो कमाता वो ही ये समझता
गर्मी, सर्दी या हो बारिश,
दिन रात इन्सान करे ये कोशिश
कभी ना पैसा कम पड़ जाए,
यही चिंता बस उसे सताये
ना समझो इसे कुछ भी ऐसा वैसा,
कड़ी मेहनत का फल है ये कीमती पैसा।
