STORYMIRROR

Shilpa Sekhar

Others

4  

Shilpa Sekhar

Others

धुम्रपान

धुम्रपान

1 min
24.6K

हर मोहल्ला, हर गली, हर कोने में,

लोग लिपटे हैं सिगरेट के धुंए में..

किशोर हो या हो नौजवान,

आज कल तो वृद्ध भी करते धूम्रपान


जाने क्या मज़ा है सिगरेट पीने में ?

क्या है उस बदबूदार, जहरीली धुंए में ?

क्यों सारे उससे आकषिर्त हुए ?

क्यों दिन‌ रात उड़ाते हैं धुएं ?


सेहत के धज्जियां उड़ चुकी,

फिर भी अकल‌ ना किसी को आ रही

फेफड़ों को मौत से पहले जला दिया,

अपनी और अपनों के स्वास्थ्य से खेल लिया।


बस भी करो‌, अब ना बर्बाद करो अपनी जान,

धुएं के झपेट से ना‌ बच पाया है कोई भी इन्सान

जागो ! चौकन्ने रहो ! हो जाओ सावधान !

ना गँवाओ ये कीमती जीवन करके धुम्रपान !


Rate this content
Log in