STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

3  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

खुद ही मरोगे

खुद ही मरोगे

1 min
310


जंग करोगे खुद ही मरोगे

नहीं दम तुझ में खुद ही भरोगे

आंच भारत रह ना पाओगे

आघात हमारा सह ना पाओगे


किया जो तूने करो भरपाई

जितना लगाना ज़ोर आजमाई

सामने हिन्द टिक ना सकोगे

जंग करोगे खुद ही मरोगे


खाई हमसे तुमने है चटकन

हिन्द की सेना शेरों की पलटन

आज या कल तुम ही भरोगे

जंग करोगे खुद ही मरोगे


हमसे तुम ना पंगा लेना

जितना रहोगे दूर चंगा होना

मरने से पहले दिन रात मरोगे

जंग करोगे खुद ही मरोगे


बहुत हुआ अब बाज तुम आओ

सीमा अपनी तुम सेना हटाओ

सुनो पाक तुम बेमौत मरोगे

जंग करोगे खुद ही मरोगे


ऊंचा रहेगा झण्डा हमारा

लहराए शान तिरंगा हमारा

बात भारती तुम ना मानोगे

जंग करोगे खुद ही मरोगे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational