STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

2  

Kawaljeet GILL

Inspirational

खतरे की निशानी

खतरे की निशानी

1 min
442

उठा लिया बहुत फायदा ,

कर लिए बहुत मजे,

लाल बत्ती लगाकर गाड़ियों को

हर नेता हर मंत्री हर बड़ा आदमी

घूम रहा था,

लगा दिया अब प्रतिबंध।

अब वो दिन नहीं रहे 

इस लाल बत्ती की गाड़ियों की वजह से

हर कोई हो जाता था परेशान ।


लाल बत्ती की गाड़ी एम्बुलेंस

जब भी देखोतो उसको

पहले रास्ता दे दो ,

जाने किसी का कोई अपना

तकलीफ में होगा,

जान पे उसकी बन आयी होगी ,

साँसे होती हैं सबकी कीमती,

हो सके तो उसके लिए प्रार्थना कर दो

उसकी लम्बी उम्र की दुआ मांग लो ।


लाल बत्ती जब जल उठती है

हॉस्पिटल के आपरेशन थिएटर की,

मुश्किल में होती है जब साँसे किसी अपने की,

जान पे सब की बन आती है

अपनो को खोने का दर्द

हर पल सब को रुलाता है

जब तक जलती रहती है ये लाल बत्ती

मन उदास उदास सा रहता है ।


जब भी देखो सड़क के सिग्नल की

लाल बत्ती ध्यान से गाड़ी चलाना,

हादसा ना कोई हो जाये

सोच समझकर हर सिग्नल देखना,

चलते चलते भी हर सिग्नल देखकर

तुम सड़क को पार करना,

ये लाल बत्ती तो है खतरे का सिग्नल

हर खतरे से खुद को बचाना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational