ख़ज़ाना ख़ुशियों का
ख़ज़ाना ख़ुशियों का
अंधेरी रात में तारों का इलाका,
समन्दर के नीचे छुपा ख़ज़ाना,
धरती के निवास में मानव बेसरा,
बागों में खिले गुलाब का नज़ारा,
अपनों के साथ मुस्कान का किनारा,
दोस्तो के साथ ख़ुशियों का ख़ज़ाना।
