Vandana Bhasin

Abstract Inspirational

3  

Vandana Bhasin

Abstract Inspirational

ख़ौफ़

ख़ौफ़

1 min
32


खौफ़ज़दा हैं हम

उन आवाम के ठेकेदारों से

जो हर साँस पर सवाल रखें

और हर मुस्कराहट का हिसाब रखें


खौफ़ज़दा हैं हम

उन दोहरी सीरत वालों से

जो मीठी ज़बाँ के फरेब से

रिश्तों की नुमाइश करें


खौफ़ज़दा हैं हम

उन ख़्वाबों के सौदागरों से

जो अपने महल बनाने के लिए 

उम्मीद और ऐतबार क़त्ल -ए -आम करें


खौफ़ज़दा हैं हम

उन मज़हब के पहरेदारों से

जो अल्लाह, नानक, राम, रहीम

अपने हिस्से में बाँट कर, इबादत का सौदा करें


खौफ़ज़दा हैं हम

मगर यकीं है उसके रहम- ओ- करम पर

जो महफूज़ रखे अपने बंदे को

और हर खौफ से बेख़ौफ़ करे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract