कारगिल विजय
कारगिल विजय
कारगिल विजय भारत की शान
नहीं भूलेगा पाकिस्तान
हमला पहले किया उसने
फिर भी जीता हिन्दुस्तान
कारगिल विजय भारत की शान
वीरों ने देकर कुर्बानी
भारत माँ की लाज बचायी
लड़े वीरता से इतने की
मचा दिया फिर घमासान
कारगिल विजय भारत की शान
दुनिया को दिखलाया हमने
जो करेगा छिप कर वार
उस पर होगा वज्र प्रहार
यही है भारत की पहचान
कारगिल विजय भारत की शान
करता है आज भी भारत
वीरों शहीदों का सम्मान
आओ मिल शीश झुकायें
करो शहीदों को प्रणाम
कारगिल विजय भारत की शान
