STORYMIRROR

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Inspirational

4  

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Inspirational

कालेज समूह का गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का सत्य

कालेज समूह का गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का सत्य

2 mins
416


विद्यालय में प्राचार्य महोदय ने बड़े गर्व से सभी गुरुओं शिष्यों को आमंत्रित किया।।

बड़े हर्ष कि बात गणतंत्र दिवस पर कॉलेज छात्रों का भारत संस्कृति की झांकी गणतंत्र परेड पर प्रस्तुत करना कालेज का अभिमान उत्कर्ष।।

कॉलेज से चयनित होने थे मात्र कुछ ही छात्र कालेज में होड़ मच गई कोई किसी से कम नही

हर युवा मन गणतंत्र दिवस का हिस्सा इतिहास बनने कि भवना ज्वार ज्वलंत।।

कॉलेज ने चयन प्रक्रिया शुरू किया हज़ारों में अंतिम सौ का चयन ।।

कालेज ने किया सौ छात्रों का दल गणतंत्र दिवस से दो माह पूर्व दिल्ली को कूच ।।

सब अपने आप में मगन लिए अरमानों की अगन हँसते और हंसाते खाते पीते गुरुओं के अनुशासन निर्देश में दिल्ली 

फिर चयन प्रक्रिया भारत सरकार के प्रतिनिधि कार्यक्रम के कठिन मॉन दंड एक माह तक चली चयन प्रक्रिया में पच्चीस।

छात्रों को अवसर आधे छात्र आधी छात्राएं पुनः शुरू हुआ अंतिम अभ्यास सुबह और शाम।।

अनुशासन श्रेष्ट गणतंत्र राष्ट्र भारत की संस्कृति राष्ट्र भक्ति विकास गीत भारत के बिभन्न नृत्यों कि मुद्राओं का प्रदर्शन।। 

गणतन्त्र दिवस अभिमान शुभ पावन दिवस आया कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज देश कि प्रतिष्ठा की शपथ दिलाया।।

सफल हुआ परेड कॉलेज दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महामहिम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को नए भारत के युवा शक्ति को सराहा ।।

दल लौट कर आया अपने जनपद का हर वासी रेलवे स्टेशन पर स्वागत को उमड़ आया।।

जिला प्रशासन ने स्वागत समारोह में दल के सभी सदस्य का मॉन बढाया ।।

सामाजिक संस्थाओं ने ना जाने महीनों तक गणतंत्र दिवस परेड 

कि महिमा गरिमा का एहसास जीवन का अविस्मरणीय पल जीवन जज्बे भावो यादों में सदा समाया।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational