STORYMIRROR

भावना कुकरेती

Inspirational Children

4.8  

भावना कुकरेती

Inspirational Children

क पढ़ना किसलिये ?

क पढ़ना किसलिये ?

1 min
517


गरीब को

उसकी दुनिया के

रण में संघर्ष करते देख

किसी भी पढ़े लिखे

कामकाजी


देवता जैसे इंसानो से

"क" किसलिए पढ़ा था

पूछने पर मुझे

अमूमन झूठे सच्चे

जवाबों की तह में


यही एक सार मिलता है

" किसी तरह अपना और

अपनों का पेट भरने के लिए।"

ये सोच है

इस काल के शिक्षित

हमारे समाज की


मगर आज इसी समाज मे

जब मैं सरकारी विद्यालय में

गरीबी को "क" पढ़ाती हूँ

तो यही चाहती हूँ<

/p>


कि भविष्य के

उभरते समाज मे

कभी जो कोई इनसे भी पूछे

"क" किसलिए पढ़ा था

तो यह आवाज बुलंद हो बोले

तुमको ,हमको, सबको


"जीने और जीने देने के लिए।"

ये किसी को भी

कोई वाह वाली या अनोखी बात

नहीं लगेगी।


कोई आदर्शवादी भी नहीं,

ये एक बेहद मामूली सी ,इंसानी बात है।

मैं चाहती हूँ

कि मुझसे "क" पढ़ने वाला

इंसानियत का अश्वथ बने

जो ऑक्सीजन दे

इंसानों को इंसान

बने रहने के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational