STORYMIRROR

Dr. Deepak Saxena

Inspirational

3  

Dr. Deepak Saxena

Inspirational

जश्न जिंदगी का

जश्न जिंदगी का

1 min
207

अब कहां रुकने वाला यह जश्न जिंदगी का

अब कहां थमने वाला यह सैलाब बहारों का।


कुछ जीना आ गया कुछ जियाना आ गया।

कुछ यह समझो बेवजह मुस्कुराना आ गया।


काश यह फलसफा जिंदगी का हर कोई 

उतार ले वाबस्ता जिंदगी में ,


जिंदगी क्या, सारा जहान एक

खुशनुमा गुलिस्ता हो जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational