STORYMIRROR

Tisha Agarwal

Abstract

4  

Tisha Agarwal

Abstract

जननी जन्मभूमि

जननी जन्मभूमि

1 min
638

जहां स्थित पर्वत अनेक,

उनमें से हिमाचल एक,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।


जहां बहे अनेक सागर-समुंदर,

उनमें से गंगा-यमुना एक,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।।


जहां भूमि से उत्पन्न हुई माता सीता,

वही सदियों बाद राधा रानी ने दिखाई अपनी लीला,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।


जहां जन्म लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

वही सदियों बाद जन्म लिए नटखट से नंदलाल,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।


जहां जन्मे भगतसिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव,

जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानी,

वही जन्मे डाक्टर ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम, सुब्रमण्यम चंद्रशेखर, सीवी रमन,

जैसे अनेक महान वैज्ञानिक,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।


जहां किए अनेक राजाओं ने शासन,

वहीं आए गौतम बुध जैसे अनेक ऋषि मुनि करने हमारा मार्गदर्शन,

वही है जननी जन्मभूमि मेरी।


हां, मैं और कहीं की नहीं बल्कि बात कर रही हूं भारतवर्ष की,

जहां 73 साल पहले आजादी के लिए जंग छेड़ी गई थी और उस पर विजय प्राप्त की गई थी।

हां आज भारत को 73 साल हो गए आजादी मिले,

73 सालों से भारत स्वतंत्र है,

सिर्फ उन वीरों के कारण जिन्होंने अपने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की,

मैं यह कहती थी, मैं यह कह रही हूं और हमेशा कहती रहूंगी की,

मुझे गर्व है कि यह भारतवर्ष,

है जननी जन्मभूमि मेरी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract