रविंद्रनाथ टैगोर
रविंद्रनाथ टैगोर


।। कुछ पंक्तियां रविंद्रनाथ टैगोर के नाम।।
आपने इस छोटे से जीवन को सुंदर और सुदृढ़ बनाया,
उसके लिए आपका धन्यवाद।
आपने अनेक लोगों को जीवन जीने की नई राह दिखाई,
उसके लिए धन्यवाद।
आपने अनेक अनाथों को सनाथ बनाया,
उसके लिए धन्यवाद।
आपने अनेकों का हौसला बढ़ाया,
उसके लिए धन्यवाद।
अनेक बाते हैं आपको धन्यवाद कहने के लिए,
पर यह भी सच हैं की, धन्यवाद का शब्द भी कम पड़ जाएगा।
आपने केवल कविताएँ ही नहीं रची,
परंतु भारत एवं उसमें रहनेवालों को भी रचा।
आपने केवल शांति निकेतन स्थापित नहीं किया परंतु,
लोगों को प्रकृति से भी जोड़ा।
और भी कई ऐसी बाते हैं, और इस वर्ष,
आपके १५९ जयंती पर आपके हर उस योगदान के लिए,
आपको तहे दिल से धन्यवाद,
और मेरा कोटी-कोटी प्रणाम।