जन्मदिन सन्देश हरिगीतिका
जन्मदिन सन्देश हरिगीतिका
शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।
प्रभु अर्चना कर प्रार्थना है भावना अवदान हो।
हर स्वप्न पूरे हो सदा ही, आस है मंजिल मिले।
सुख सम्पदा मिलती रहे, हर राह में कलियाँ खिले।
कदमों तले दुनिया जहाँ हो, जग में तुम्हारा नाम हो।
शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।।
तुम चाँदनी हो यामिनी को, दिव्य दीपक त्रास कर।
तुम रोशनी उम्मीद का हो,
जिंदगी उल्लास कर।
तुम आरती पावन हवन का, दीप का तुम दान हो।
शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।
सुर कामिनी सुख दायिनी बन के सदा खुशियाँ भरो।
सुर साधिका हो राधिका हो, कोकिला गूँजन करो।
आयुष्मती तुम दामिनी हो, ताप का अवसान हो।
शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।
गजगामिनी सम्भावना हो, सामना करना सभी।
तुम वन्दिता हो नंदिता बन, पूर्णता करना तभी।
मन कंचना हो पावनी तन, काव्य का वरदान हो।
शुभ कामना देते सभी हम, जन्मदिन कल्याण हो।।
