जन्मदिन की शुभकामना
जन्मदिन की शुभकामना
हम नहीं जान
पाते थे
कब होता है
अपने लोगों का
जन्मदिन ?
चिठिओं का दौर था
पर धीरे -धीरे
मोबाइल का परचलन
हुआ !
मेसेज तो भेजने लगे
फिर भी मुबारक
देने से मजबूर रहे !!
पूछना विचित्र लगता था !
आज गूगल्स का
जमाना आया !
संसार से हम
जुड़ते गए !
हम यदि भूल भी जाएँ
तो हमारे मस्तिष्क
को हथोड़े की चोट
से याद दिला देता है !
और हम
शुभकामनाओं के फूल
देकर उन्हें
याद कर लेते हैं !!
फिर भी हम
इस हाल में भी उनकी
प्रतिक्रियाओं को लेकर तरसते हैं !!
