STORYMIRROR

payal Khatik

Action

4  

payal Khatik

Action

ज़माना

ज़माना

1 min
363

मेरी हालत देख तू कैसे मुस्कुरा रहा था

मानो अपनी जीत का जश्न मना रहा था

मेरी मौत से पहले ही


मेरे लिए कफ़न सजा रहा था!

ऐ जमाने वालो अभी सबका हिसाब बाक़ी हैं

अभी आगाज़ बाक़ी हैं


अभी अंज़ाम भी बाक़ी है

मुठ्ठी भर आसमान भी बाक़ी हैं !

अभी तो पूरा जहान बाक़ी हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action