बीता हुआ पल
बीता हुआ पल
जीवन का सफर, चल रहा है हर पल,
कुछ किस्सों की, कुछ यादों की
अनमोल कहानी कहता हैं,
बीता हुआ कल।
ये उन लम्हों की कहानी है
कभी हँसते थे, कभी रोते थे
सवाल कोई भी एक का हो,
हर जगह इकट्ठे होते थे।
जीवन के लिए एक,
सुनहरी सौगात दे गया,
गुजरा हुआ पल।
बीता हुआ वक्त कुछ ऐसा भी था,
जब मायूसिया छाई थी,
लेकिन किसी की उम्मीद ने फ़िर से मेरी
एक नई दुनिया बसायी थी।।
निराशा को आशा में बदल गया
बिता हुआ पल।
इस अंजान सफ़र में लोग बहुत मिले,
कुछ रोशनी की तरह, जीवन में उतर गए,
जिनको आजमाईश की खवाहिश थी,
वे राह पकड़ी और निकल गए,
गहरे रिश्तों का उपहार दे गया
गुजरा हुआ पल ...
समय एक दोहरा अवसर है,
जैसा सोचोगे वैसा पाओगे,
जाना हैं खाली हाथ मगर,
दुआओं का दामन संग ले जाओगे
समझ का ये अनमोल खज़ाना
ना समझ हो कर यहाँ सब कुछ गवाना है ...
इस दुनिया में कुछ नहीं खोना और पाना है
यह तो सफ़र ही कुछ ऐसा है
जो आया है उसे जाना है ...!
आने वाले पल को भी जाना है,
ज़िंदगी भर के लिए एहसास को छोड़ जाना है ...
