ज़िंदगी
ज़िंदगी
ज़िंदगी है खूबसूरत, जीने का अंदाज चाहिए
ना जाने कहां खो गई हैं मुस्कुराहटें,
हमें उस मुस्कुराहट को ढूंढने का एक बहाना चाहिए।
ज़िन्दगी है खूबसूरत जीने का अंदाज़ चाहिए
जीतेंगे मंजिले, उन्हें पाने का एक बहाना चाहिए,
पता नहीं कहां खो गए हैं कदम
उन्हें बस बढ़ाने का हौसला चाहिए।
जिंदगी है खूबसूरत, जीने का अंदाज़ चाहिए
गम बहुत है ज़िंदगी मे, ना उदास हों
उनसे दूर जाने का सहारा चाहिए,
मन बनेगा ताकत गम को हराने का,
बस मन को मजबूत करने का बहाना चाहिए।
जिंदगी है खूबसूरत जीने का अंदाज़ चाहिए।।
