जिंदगी
जिंदगी
गमे जिंदगी में मुस्कुरा लिया करो,
हर पल खुशी नहीं होती।
कुछ खो भी गया तो क्या फर्क है,
हर हल खुदकुशी नहीं होती।
मत कर एतबार हर मेहरबान शख्स पर,
जलने के बाद हर आग बुझी नहीं होती
रख अपने दिल में मोहब्बत हर किसी को,
मरने के बाद हर कब्र सजी नहीं होती
मत कर मतलब परस्ती अपने हमदर्द से,
नफरत की हर हाय दबी नहीं होती।