जिंदगी यूं ही चलती है
जिंदगी यूं ही चलती है
समय रहते लोग बदल जाते हैं
जो अपने थे वोह पराए हो जाते हैं
जिंदगी यूं ही चलती है
कुछ लोग साथ चलते हैं
तो कुछ पीछे छूट जाते हैं
जिंदगी हर मोड़ पर परीक्षा लेती है
इंसान अकेला आया था और अकेला ही चला जाता है
बस रह जाती है उसकी यादें
यादें कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
जिंदगी यूं ही चलती जाती है
कुछ लोग जिंदगी मे हमे अच्छा सबक देके जाते हैं
कुछ लोग सहारा बनते है तोह कुछ दर्द देके जाते हैं
जिंदगी यूं ही चलती जाती है
यही जिंदगी है
चलती ही जाती है
जिंदगी इसी का नाम है
जिंदगी जितनी भी है खुल के जियो
क्या गिले क्या शिकवे
बस खुश रहो ओर मस्त रहो।