जिन्दगी का समय
किसी ने मुझसे पूछा
बहुत खुश रहते हो
राज क्या है
मैंने कहा बात सिर्फ इतनी है
मैंने आपनी जिन्दगी का समय मे
किसी को दुःख नही दिया
मेरी वजह से किसी की आँखो
आँसू तक ना आये ये कोशिश की
बस इसलिए खुश रहता हूँ
किसी ने मुझसे पूछा क्या बात है
तुम पढा़ई मे सबसे आगे कैसे हो
मैंने कहा बात सिर्फ इतनी है
मेरी जिन्दगी का समय
हँसी ठिठोली और मौज मस्ती मे
नही निकला वक्त रहते रोज पढता हूँ
इसलिए मे पढा़ई तुमसे आगे हुँ
किसी ने मुझसे पूछा क्या बात है
सब तुमको इतना प्यार क्यो करते है
मैंने कहा बात सिर्फ इतनी है
कि मैने समाज की नही सुनी
और सबको आपना माना है
मेरे लिए कोई बड़ा छोटा नही
कोई गरीब अमीर नही है
कभी किसी की बुराई नही की
सभी को मैने सत्कार और प्यार दिया
और सब ने हम को प्यार दिया
किसी ने मुझसे पूछा ऐसी क्या बात है
जो लडकियों मे भी तुम्हारे चर्चे है
मैंने कहा बस बात सिर्फ इतनी है
कि मेरी जिन्दगी का समय किसी को
छेड़ने या तंग परेशान करने मे नही गुजारा
जिन्दगी मे तो किसी एक को ही आना है
सब का सम्मान करता हूँ इसलिए किसी
को गंदी नज़र से आज तक नही देखा
कोई प्यार से भाई तो कोई दोस्त बुलाती है
मैंने भी खुद को उनका का भाई और दोस्त समझा
इसलिए ही हमारे चर्चे लडकियों मे होते है
किसी ने मुझसे पुछा कि ऐसा क्यो है
मैने तुम्हारे चेहरे पर दुख निराशा उदासी नही देखी
मैने कहा बात सिर्फ इतनी सी है
कि मैने आज तक मेरा बुरा चाहने वालो
का भी कभी बुरा नही चाहा है
वो निराश कैसे हो सकता है
जिसने कभी किसी को निराश किया नही
और जिसे सिर्फ ईश्वर पर भरोसा हो
जिसके सिर पर ईश्वर का हाथ हो
उसके जीवन मे दुख निराशा आयगी भी कैसे
कोई उदास हुआ नही वो कैसे उदास हो सकता है
हम नही जानते है कि कल
हमारी किस्मत क्या मोड़ लेगी
और समय किस्मत से भी बलवान है
आज जिन्दगी का समय जहाँ लगाओगे
कल नतीजा भी वैसा ही होगा
आज दिन हँसी ठिठोली मौज मस्ती
मे निकल रहा है तो
कल पछतावे वाला दिन भी आऐगा
आज जिन्दगी का समय
मेहनत पर लगाओगे तो
तो कल दिन कामयाबी वाला भी आयेगा
तुम्हे तालियाँ का शौर मिलेगा या गालियो का
तुम्हे शाबाशीयाँ मिलेगी या फिर ताने
समय का क्या है ये तो अपनी चाल चलेगा ही
आज इसकी कीमत ना समझी तो
एक दिन जरुर सोचेगे काश
मुझे थोड़ा और समय मिल जाता
मेरी जिन्दगी समय वापस आ जाँए
पर यह एक बार गया तो वापस नही आयेगा
तुम्हे देखना है कि जिन्दगी के समय के साथ
आबाद होते हो या बरबाद
और तुम्हे आबाद या बरबाद
जिन्दगी का समय ही करेगा