ज़िन्दगी भर जो इंतज़ार किया
ज़िन्दगी भर जो इंतज़ार किया




ज़िन्दगी भर जो इंतज़ार किया,
मैंने जी भर के तुझे प्यार किया।
ख्वाब मुझको जो कभी आता था,
तूने उसको भी तार-तार किया।
जिससे हमको नहीं गुजरना था,
हमने उसको ही बार-बार किया।
अब मुझे मौत भी नहीं आती,
तूने जीना भी है दुश्वार किया।