STORYMIRROR

BHOOMMIKA V SHARMA

Inspirational

3  

BHOOMMIKA V SHARMA

Inspirational

जीवन की सच्चाई

जीवन की सच्चाई

1 min
186

जीवन की सच्चाई है एक

हँसते रहना और हँसाना।


इस जीवन में दो सच्चे साथी

सुख और दुःख है ये दो साथी।


जीवन का नाम है संघर्ष करना

परिश्रम कर सफलताएँ पाना।


जीवन में है एक समय

जिसकी गति है प्रबल।

नहीं रूकती जो है अटल।


जीवन है बड़ा अनमोल 

सोने से भी अधिक है इसका मोल।


जीवन हो अनुपम से भरा

दुर्व्यवहार रहे कोसो दूर। 


हृदय मानव का हो मजबूत 

कटुता रहे न मन में।


अभिलाषा अपनी पूर्ण करे

जीवन सफलतापूर्वक हो।


अपने सपने साकार करे

कठिनाई उत्पन्न न हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational