STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

जीवन की सार्थकता

जीवन की सार्थकता

1 min
460


कुछ देकर इस दुनिया को, जाना है अपने धाम

मर कर भी अमर हो जाएं, करना है ऐसा काम


कर्म अपने देखकर हमें, याद करे दुनिया सारी

राम कृष्ण जैसी संसार में, पहचान बने हमारी


विकारों से करना है, अपनी संस्कृति को मुक्त

सारे संसार को बनाना है, एक परिवार संयुक्त


सबके सुख दुख को, अपना समझकर चलना

हर किसी के दुख को, तुम खुशियों में बदलना


बस एक यही उद्देश्य, रखना अपने जीवन का

खिलता रहे हर फूल, इस दुनिया के चमन का


एक तुम्हारे होते हुए, कोई आंख ना रोने पाये

एक तेरे कारण सब, सुखमय जीवन जी पाये


इतनी जिम्मेदारी जब, दिल से तुम निभाओगे

तब ही अपने जीवन को, सार्थक कर पाओगे


श्रेष्ठ कर्मों से अपना, नाम अमर कर जाओगे

दुनिया की नजरों में, मसीहा तुम कहलाओगे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational