STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

3  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

जीवन की हर श्वास

जीवन की हर श्वास

1 min
11.9K

खुशबू का एहसास लिए मैं सदा महकता जाऊँ

मेरे आने से पहले ही मैं आने की खबर पहुंचाऊं


भँवर में फंसे हुओं को अपना हाथ थमाता जाऊँ

चाँद सूरज की तरह चमककर अंधेरे को मिटाऊं


पानी की बूंदों का संगठन बनकर बरसता जाऊँ

तपत मिटाकर तन मन की मैं शीतलता फैलाऊं


कल्पना से परे जाकर ऐसी रचना रच दिखलाऊँ

असम्भव को सम्भव करने की प्रेरणा देता जाऊँ


आत्म उन्नति हो जिसमें वो कर्म मैं करता जाऊँ

जीवन की हर श्वास को विश्व कल्याण में लगाऊं



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational