जीवन एक खूबसूरत अनुभव।
जीवन एक खूबसूरत अनुभव।
आज एक ख़्याल आया मन में,
क्या ज़िंदगी वाक़ई छोटी होती है।
जवाबों की एक लहर सी चल पड़ी मन में।
ज़िंदगी एक वो अनकही पहेली है ,
जिसकी ना कोई हिदायत है, ना ही कोई किताब है।
एक सागर में बिखरे मोती जैसी है।
जितनी गहराई में जाओगे,
उतना सुलझता इसे पाओगे।
बिताओ ना हर लम्हा ज़िंदगी चलाने के लिए,
हर लम्हा एक अवसर है ,ज़िंदगी बनाने के लिए।
ना थक के हारों तुम कभी, चलते तुम रहो,
काँटे भी मुस्कुरा के गले से तुम्हें यूँ लगा लेंगे।
वक्त से आगे निकल कर तो देखो,
अपने मन के बंधन से आज़ाद होकर तो देखो,
आंसू भी मोती में इस क़दर बदल जाएँगे,
जैसे बारिश में मिट्टी की ख़ुशबू।
