जीवन अनमोल खजाना
जीवन अनमोल खजाना
जीवन है अनमोल खजाना
सांसों तक है ताना-बाना
सांस रूके जिस क्षण
खत्म हो जाएगा फ़साना
जीवन है अनमोल खजाना।
समय कभी न व्यर्थ गंवाना
सोच-समझकर कदम बढ़ाना
जीवन अपना सफल बनाना।
सुख-दु:ख का चक्र अंजाना
कभी ख़ुशी-कभी ग़म है आना
पर देखो तुम न कभी घबराना।
भाई-बंधु और कुटुंब कबीला
कोई नहीं संग तेरे जाना
धन-दौलत और महलअटरिया
सब यहां का यहीं रह जाना
जीवन है अनमोल खजाना
सोच-समझकर कदम बढ़ाना।
काम कोई ऐसा न करना
अंत समय पड़े पछताना
जीवन है अनमोल खजाना
इक दिन सब है लुट जाना।
