STORYMIRROR

Chandan Kumar

Inspirational

4  

Chandan Kumar

Inspirational

जीत का हौंसला दिखा दो

जीत का हौंसला दिखा दो

1 min
259

समय के साथ साठ -गांठ बिठा लो,

ख़ुद की पहचान कुछ इस तरह बना लो !


ख़ुद को इन फैसलों में लगा दो,

हार को भी जीत का हौंसला दिखा दो !


ख़ुद की पूर्णता में सौ प्रतिशत लगा दो,

हिम्मत को दे हिदायत पहरेदारी में बिठा दो !


टूटने की नौबत पे साहस को सादर बुला लो,

हिम्मत देने लगे ग़र ज़बाव अकेले में शोर मचा लो !


कुछ इस तरह आगत समय को पहचान लो,

तू किसी सूरत में हारेगा नहीं मन में यह ठान लो !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational