झांसी वाली
झांसी वाली
जो अपनी हिम्मत हारी नहीं,
संकल्प लिया अंतिम सांस तक।
किले पर झंडा फहराने नहीं दिया,
कमर में शिशु बांध कर लड़ी जब तक।
रानी की कुशल रणनीति देख कर,
अंग्रेजो ने दांतो तले उंगली दबा ली।
लहराई झांसी में वीरता का पताका,
वो अपना किला विध्वंस होने से बचा ली।
काफी दिनों तक लड़ी रानी ने,
अंग्रेजो को धूल चटाया ।
जब कम पड़ गए तोप में गोले,
सोना चांदी से गोले बनवा के,
युद्ध आरंभ कराया।
अंग्रेजो को मुंह तोड़ जबाव दिया,
युद्ध भूमि में साहस दिख लाया।
कभी हार नहीं मानी ऐसी वीरांगना,
लड़ते- लड़ते वीरगति प्राप्त किया,
सभी रानी झांसी वाली कहलाई ।।