जब आएगी मेरी याद
जब आएगी मेरी याद
जब आएगी तुम्हें मेरी याद
इन अश्कों को ना बहानाl
कुछ खुशी के लम्हे करके याद
सदा तुम मुस्कुराते रहाना।।
जब आएगी तुम्हे मेरी याद....
ग़म जुदाई का सह लेना
कभी आँखें नम ना करना
हँसना और हँसा के दिन बिताना
ख़्वाबों खयालों में खो जाना।।
जब आएगी तुम्हें मेरी याद.....
तुझ को पलकों में ऐसे सजाऐंगे
दुल्हन बना करके दिल में बिठाऐंगे l
तुम्हें ना आया प्यार पर एतबार
तेरी राह देखूं मैं क्यूँ बार बार।।
जब आएगी तुम्हें मेरी याद...
दुनिया में और कितने मिल जाएंगे
प्यार के हॅंसी तराने छेड़ेंगे l
बिना तेरे दिलकश नज़ारा हम ना देखेंगे
तुम्हें हम अब कभी नजर ना आऐंगे।।
जब आएगी तुम्हें मेरी याद...
वफा करना तुम उनके साथ
उसे चाहते बनाकर रखना l
छोड़ के तुम मेरा हाथ
अपनों का संग निभाना।।
जब आएगी तुम्हें मेरी याद...
इन अश्कों को ना बहाना
सदा तुम मुस्कुराते रहना l
ख़ुशियों के पल करके याद
सदा तुम गुणगुणाते रहना।।
जब आएगी तुम्हें मेरी याद...

